सोयतखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से दो गौ वंशों की मौत।
सुसनेर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सोयतखुर्द के अमानपुरा निवासी भंवर लाल पिता प्रभु लाल दांगी के खेत पर आकाशीय बिजली गिरने से दो गोवंश की मौत हो गई, गौ वंश खेत पर बंधी हुई थी,तभी अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से गौ वंश की मौत हो गई, जानकारी देते हुए किसान भंवरलाल ने बताया की गौ वंश खेत पर बंधी हुई थी,मै भी खेत पर काम कर रहा था,तभी तेज बारिश के साथ अचानक बिजली की आवाज सुनाई दी,और दोनो गौ वंश पर बिजली गिर गई जिससे दोनों गौ वंश की मौत हो गई, जिसमे से एक गाय गर्भवती थी,और एक गाय दुधारू थी,किसान ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Leave a Reply