महिला शक्ति ने अच्छी बारिश के लिए शीतला माता को लगाया खीर पुरी का भोग
*सुसनेर नगर में मेला ग्राउंड शिवनगर बस्ती स्थित खेड़ा की महारानी शीतल माता मंदिर में पार्षद प्रेमलता कावल ने महिला शक्ति के साथ मिलकर अच्छी बारिश की कामना के साथ भजन कीर्तन के साथ ही महा भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल रही महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन व माता रानी की भक्ति में नाचती झुमती नजर आई उसी के उपरांत में महा आरती का आयोजन किया गया इसके पश्चात महा भंडारा हुआ जिसमें नगर की महिला शक्ति के साथ कई व्यक्ति ने इस भंडारे मैं पहुंच कर अपनी अपनी इच्छा अनुसार तन मन धन से सहयोग किया एवं महाप्रसादी ग्रहण की जिसमें अहम भूमिका पार्षद श्रीमती प्रेमलता कावल की राही जो प्रति वर्ष अनुसार यह कार्य करती रहती उनके साथ ही ईश्वर कावल पार्षद, जितेंद्र सावला पार्षद भी मौजूद रहे*
Leave a Reply