इंदौर-कोटा रोड का ट्रैफिक कम, सुसनेर के व्यापारियों को लगा झटका; उज्जैन-गरोठ रोड अधूरा, चालू करना हादसों को न्योता देने जैसा
सुसनेर। इंदौर-कोटा रोड पर ट्रैफिक का दबाव घटने के चलते सुसनेर के व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है। दुकानों और ढाबों पर ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। दूसरी ओर, उज्जैन-गरोठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, बावजूद इसके इस अधूरे मार्ग को बिना जरूरी सुरक्षा उपायों के चालू कर दिया गया है।
जानकरों का कहना है कि इस अधूरे रोड पर अभी तक न तो पेट्रोल पंप हैं, न एंबुलेंस, न ही क्रेन जैसी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं। सुरक्शा की व्यवस्था नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्थिति पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
व्यापारियों का कहना है कि उज्जैन-झालावाड़ मार्ग पर स्थित होटल और पेट्रोल पंप संचालकों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि अब नया मार्ग भी अधूरा है और पुराना मार्ग भी ठप सा हो गया है।
यात्री भी अब उज्जैन से गरोठ एक्सप्रेस -वे पर सफर करने से डर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए और सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और व्यापारियों का कारोबार भी पटरी पर लौट सके।
Leave a Reply