प्रशासनिक विभागो के अधिकारीयों ने सीएमसीएलडीपी के छात्रो को समाजसेवा के क्षेत्र में करियर बनाने किया मार्गदर्शन

राजेश माली सुसनेर

प्रशासनिक विभागो के अधिकारीयों ने सीएमसीएलडीपी के छात्रो को समाजसेवा के क्षेत्र में करियर बनाने किया मार्गदर्शन

*दीक्षांत समारोह में छात्र कमलकांत मोदी को स्टूडेंट्स आफ द ईयर अर्वाड से किया सम्मानित, कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण*

सुसनेर। स्थानीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं मप्र जनअभियान परिषद के सहयोग से संचािलत किये जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम विद्यार्थियो का दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवा करने के लिए इस पाठ्यक्रम का अध्ययन करने वाले छात्रो को विभिन्न शासकीय विभागो के प्रशासनिक अधिकारीयो ने सम्बोधित करते हुएं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के गुरू सीखाएं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन के साथ की गई। अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, सीबीएमओ डॉक्टर ब्रजभुषण पाटीदार, टीआई केसर राजपूत, बीईई प्रेमनारायण यादव, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक पुनित शुक्ला, जीएसटी विभाग से जगदीश जादमें, वन विभाग के कमल सिंह मालवीय, स्थानीय कॉलेज के प्रोफेसर रमेश जमरा, रामकुमार अंजेरिया, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, पुलिस थाने से एम ए खांन, मोना राजपूत, पदम शाक्य, हरिश पाल आदि मोजूद रहे। कार्यक्रम के दोरान सीएमसीएलडीपी के छात्र कमलकांत मोदी को स्टूडेंटस आफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। एमएसडब्ल्यू के छात्रो का पुष्पवर्षा से स्वागत कर उन्हे विदाई दी गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियो के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कॉलेज परिसर में ही नीम का पौधा भी रोपित किया गया ततपश्चात स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के द्वारा दी गई। दीक्षांत समारोह में पूर्व छात्र दीपक राठौर व वर्तमान छात्रा लाडकुंवर ने अपने अनुभव भी सांझा किये। उपस्थित छात्र-छात्राओ ने एकल एवं सामुहिक गीत, सुभाषित, अमृतवचन व ऑपरेशन सिंदर पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन छात्र कमलकांत मोदी ने किया और आभार परामर्शदाता मनोज सोनी ने माना। इस अवसर पर परामर्शदाता विष्णु राठौर, कैलाश विश्वकर्मा, देवकरण विश्वकर्मा व राकेश बिकुन्दिया भी मोजूद रहे।

फोटो- 1 सुसनेर 1 कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण।

1 सुसनेर 2 स्टूडेंट्स आफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किये गए कमलकांत मोदी।

1 सुसनेर 3 अतिथियो ने कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण।

1 सुसनेर 4 दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!