मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संगठनात्मक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों की नियुक्ति और अनुशासन पर चर्चा

राजेश माली सुसनेर

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संगठनात्मक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों की नियुक्ति और अनुशासन पर चर्चा

सुसनेर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संगठनात्मक बैठक का आयोजन मधुबन गार्डन में संभागीय अध्यक्ष श्री मनोज जैन के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान समिति के सह-संयोजक श्री अशोक नाहर उपस्थित रहे बैठक के दौरान संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। श्री राजेश शर्मा को आगर ब्लॉक अध्यक्ष तथा श्री अनिल गोस्वामी को नवीन तनोडिया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, श्री समरथ सिंह राजपूत को आगर ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में आगामी जुलाई माह में संभागीय सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी यदि लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें सुसनेर, कानड़, बड़ौद, तनोडिया सहित अन्य क्षेत्रों के पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद, अजय झजी, ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, राजेन्द्र जैन, युनुस लाला (जिला उपाध्यक्ष), हरिनारायण यादव, सैयद जफर हुसैन, दारा सिंह आर्य, मदन चौधरी, राजेश राव, आसिफ मंसूरी, हनीफ खान, गोपाल व्यास, महेश शर्मा, सुरेश व्यास, अविनाश मित्तल, गौरीशंकर सूर्यवंशी, दीपक जैन, महेंद्र मीणा, आशीक मंसूरी, मनोज माली, यायानलाला आदि गणमान्य पत्रकार सम्मिलित हुए।

बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली को बढ़ावा देना रहा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!