अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार फिर भी क्षतिग्रस्त कक्ष में हो रहा टीकाकरण ,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदारो का नही है ध्यान

राजेश माली सुसनेर

अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार फिर भी क्षतिग्रस्त कक्ष में हो रहा टीकाकरण ,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदारो का नही है ध्यान

सुसनेर। सिविल अस्पताल के टीकाकरण कक्ष का छज्जा क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। सीमेंट कांक्रीट से बने इस छज्जे मे सरिये जंग लगकर सड़ चुके है। सीमेंट कांक्रीट भी टूट कर अलग हो गया है। जिससे यह छज्जा झुककर लटक रहा है। जो कि कभी भी गिर कर किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। बारिश के दौरान भी छत से पानी टपकता रहता है। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नही है। बता दे कि प्रति सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को इस जर्जर कक्ष में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होता है। यदि इस दौरान हादसा होता है तो डयूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी या टीकाकरण के लिए आए बच्चे व महिलाओ के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में होने के बाद शासन द्वारा 8.68 करोड़ की लागत से नया भवन बनाया गया है जो बनकर तैयार भी हो गया है। उसके बावजूद भी अस्पताल का संचालन अंग्रेजों के जमाने के डिस्मेंटल हो चुके भवन में किया जा रहा है। नगरवासियों ने जल्द ही नवीन का शुभारंभ करअस्पताल का संचालन शुरू करने की मांग की है। ताकि मरीजो को बेहतर व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। प्रभारी बीएमओ डॉ बी बी पाटीदार के अनुसार अस्पताल का नया भवन बन गया है। जिसमे अस्पताल को शिफ्ट करने की हमारी तैयारी है।

फोटो –

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!