महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2025 – 26 हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
जिला आगर-मालवा के सुसनेर नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में नए शैक्षणिक सत्र – 2025- 26 हेतु स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसमें किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे* *ज्ञात हो कि महाविद्यालय में बी.ए. बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रम संचालित है जहां पर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दी जाने वाली पात्रतानुसार समस्त छात्रवृतियां,निःशुल्क पाठ्य पुस्तके आदि सहित एन एस एस एवं खेल (क्रीड़ा) मैदान की सुविधाएं प्रदान की जाती है*। *प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण दिनांक 30 मई,2025 तक, द्वितीय चरण 7 जून से 13 जून 2025 तथा तृतीय चरण 20 जून से 25 जून 2025 तक संपन्न होगा*
*जिसमें इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे* ।*अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में स्थापित सहायता केंद्र पर संपर्क करें*।
Leave a Reply