प्राकट्योत्सव के संबंध की तैयारी को लेकर संपर्क किया
*सुसनेर नगर में सतगुरु कबीर प्रकट महोत्सव एवं भजन संध्या 8 जून 2025 रविवार सायं 5 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी आगर मालवा में आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर कबीर आश्रम आगर के पद अधिकारियों ने नगर में संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु एक सेवा देने की मांग भी रखी इस अवसर परनगर के कई जन प्रतिनिधि समाज सेवी भी इसी प्रकार के कार्य में सहयोग करने हेतु ओर साथ रहे नारायण सिंह बोडाना, मदनलाल डाबिया, प्रेमनारायण मालवीय, संतोष बारोड़, मुकेश राठौर ,गिरधारीलाल मालवीय, शिवनारायण बोडाना, चेतन भाटिया ,कैलाश राज मेवाड़ा सहित अन्य समाज जन मौजूद थे* ।
Leave a Reply