रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद, मारपीट में तीन लोग घायल ,कार व बाइको से 20 से अधिक लोग आए थे विवाद करने
*सुसनेर नगर के समीप ग्राम मोडी में 12 मई की रात रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद हो गया। इस दौरान लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी जिसमें सभी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मोडी निवासी नवनीत पाटीदार पिता कैलाशचंद्र उम्र 49 वर्ष निवासी मोड़ी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह खेती-किसानी करते हैं। रात करीब 10:30 बजे वह अपने घर के सामने खड़े थे तभी पंकज पिता रोडमल पाटीदार अपने करीब 20 साथीयो के साथ फॉर्च्यूनर व शिफ्ट कार व मोटरसाइकिल पर आया और पैसे मांगने की बात पर विवाद करने लगा। देखते ही देखते पंकज ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उसका साथी विशाल उर्फ भोला पाटीदार ने लकड़ी से हमला कर दिया। जब फरियादी नवनीत का बेटा वल्लभ, काका का लड़का नटवर, पुरुषोत्तम बीच-बचाव करने आए, तो पंकज के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में नवनीत, उनका बेटा वल्लभ और नटवर घायल हुए हैं। वल्लभ को सिर पर और आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है, जबकि नटवर को सिर, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी हैं।घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं पुलिस ने नवनीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Leave a Reply