राजेश माली सुसनेर
हज 2025 के लिए हाजियों की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू

सुसनेर। हज 2025 को लेकर सेंट्रल हज कमिटी आफ इंडिया के निर्देशन पर मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी के आदेश का पालन करते हुए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आगर जिले में कार्यरत जिला हज कमिटी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हाजियों के आवेदन करने से लेकर किस्तों को जमा करवाना एवं समय-समय पर जानकारी देने के साथ अब हज कमिटी हाजियों की खिदमत में ट्रेनिंग एवं टीकाकरण वैक्सीनेशन की तैयारी कर रही है। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष जफर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल को आगर मुख्यालय में हाजियों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही हाजियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी ट्रेनिंग देने के लिए मध्य प्रदेश हज कमिटी मध्य प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। वही जिला मेडिकल टीम द्वारा वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। साथ ही हाजियों की किसी भी तरह की समस्या को सुनकर के उसके निराकरण पर काम भी किया जाएगा। अध्यक्ष जफर खान ने यह भी बताया कि हमारी टीम के ऊर्जावान सदस्य द्वारा समय-समय पर हाजियों को संपर्क कर हज से जुड़ी हर तरह की सूचना भी दी गई। एवं किस्त भरने से लेकर हर समस्या का समाधान भी किया गया। हज कमेटी के सक्रिय सदस्य सचिव टीपू सुल्तान, सहसचिव सुगर पान बिहार वाला एवं उपाध्यक्ष मुजफ्फर मुल्तानी अपने बाकी सदस्यों का साथ मजबूती से हाजियों की खिदमत में लगे हुए हैं।












Leave a Reply