5वीं और 8वीं बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जिसमे शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 85.5 प्रतिशत ओर कक्षा 8 वीं का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा जिसमें कक्षा 8 वीं से3 भैया राहुल यादव ने 84.3% अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 5 वीं में योगेश द्वारा 71 % अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही विद्यालय में गणित,हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत विषय का 100 प्रतिशत परिणाम रहा उक्त जानकारी संस्था प्रभारी भेरूलाल ओसारा द्वारा दी गई।इस अवसर पर सफल बच्चो को मुंह मिटाकर कराकर संस्था परिवार द्वारा बधाई दी गई।
Leave a Reply