सरकारी समितियों में फसल ऋण तारीख बढ़ाने विधायक बापू ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
*सुसनेर नगर में विधायक भेरूसिंह परिहार बापू द्वारा किसानों की समस्या को को देखते हुवे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा पत्र सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने मुख्यमंत्री से मांग की गई कि आज किसानों की फैसले खेतों में खड़ी है और कटाई का काम चल रहा है वहीं कही किसानों ने समर्थन मूल्य में अपनी फसल तुलवायी है जिसका पैसा भी हफ्ते 2 हफ्ते में किसानों के खाते में जाएगा विधायक बापू ने पत्र के माध्यम से कहा है कि किसानों ने जो सहकारी समितियों से जो कर्ज ले रखा हैं उसको जमा कराने की तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए जिससे किसान कर्ज लेने से बजेगा ओर उसकी सिविल भी खराब नहीं होगी किसानों के हित को देखते हुवे विधायक बापू ने फसल ऋण की तारीख बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है*।
Leave a Reply