श्री राम नवमी मेला 6 अप्रेल से 21 अप्रेल तक आयोजित होगा ,सुसनेर का ऐतिहासिक श्रीराम नवमी मेला 6 अप्रैल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव से 21अप्रैल तक मेला आयोजित होगा , नगर परिषद की आयोजित बैठक में सर्वसम्मती से हुआ निर्णय
श्री राम नवमी मेला 6 अप्रेल से 21 अप्रेल तक आयोजित होगा ,सुसनेर का ऐतिहासिक श्रीराम नवमी मेला 6 अप्रैल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव से 21अप्रैल तक मेला आयोजित होगा , नगर परिषद की आयोजित बैठक में सर्वसम्मती से हुआ निर्णय
*सुसनेर नगर में बुधवार को नगर परिषद की वही बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष ममता राकेश जैन , पाषर्द जयदीप सिंह राणा, पाषर्द प्रदीप सोनी, टोनी शेख,मीना पवन शर्मा, रेखा दीलीप जैन ,कल्पना जीतेन्द्र सांवला, प्रेम बेन, ईश्वर कावल,नगर परिषद अधिकारी ओम प्रकाश नागर की मौजूदगी में यहां निर्णय लिया बैठक के बाद, अध्यक्ष प्रती निधी राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतीनिधी , राकेश जैन, पाषर्द गण के साथ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारीयो ने कंठाल नदी मेला ग्राउंड में जाकर निरीक्षण किया
सुसनेर में मैला लगने से जनता में खुशी की लहर आई है वषों से लगने वाले मेला,कोरोना काल के समय से राम नवमी मैला को स्थीगत किया गया था जो वर्षों बाद मैला लगाने वाले का निर्माण किया गया है
मैला के लगाने से महीलाओं छोटे छोटे बच्चों में व दुकान दारों में भी खुशी हुई मेले में मनोरंजन झुला, खिलोने की दुकाने लगने से पुरानी परम्परा को प्ररभा होने से नगर व क्षेत्र की जनता में हश व्याप्त हुआ*
Leave a Reply