नलखेड़ा कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी, टैक्स चोरी की आशंका , किसानों के साथ हो रहा वजन के साथ-साथ भाव में ही भेदभाव
*सुसनेर नगर जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश के नलखेड़ा कृषि उपज मंडी में सोमवार को बड़ी अनियमितता देखने को मिली। नीलामी के बाद कुछ व्यापारी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मंडी परिसर से बाहर स्थित मित्तल वेयरहाउस के निजी तोल कांटे पर ले जा रहे हैं, जिससे वे सीधे माल को अपने गोदाम में पहुंचा सकें*।
*इस प्रक्रिया के कारण मंडी के शासकीय तोल कांटे का रिकॉर्ड प्रभावित हो सकता है, जिससे टैक्स चोरी की आशंका बढ़ गई है। व्यापारी सरकारी कांटे की बजाय निजी तोल कांटे का उपयोग कर रहे हैं, जिससे मंडी शुल्क और अन्य करों की चोरी की संभावना जताई जा रही है*।*मंडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह अनियमितता लगातार जारी है। प्रशासन की ओर से इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे मंडी में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं*।*इस मामले में जब मंडी अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गड़बड़ी को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है*।
Leave a Reply