फूलमाली समाज की वार्षिक बैठक संपन्न ,रामेश्वर विट्ठल पुनः समाज का अध्यक्ष चुने गए
*सुसनेर नगर में मालीपुरा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला सुसनेर में फूलमाली समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें समाज सुधार समाज उत्थान गरीब लोगों को आगे बढ़ना विधवा बेटियों को पढ़ना शादी करना समाज सुधार हित में कई कार्य किए जाने हेतु समाज के कितने समाज सुधार के लिए समाज के लोगों को पांच के रूप में बिठाकर निर्णय लिया जाना हेतु रूपरेखा बनाई गई समाज के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी विट्ठल ने वार्षिक हिसाब सभी समाजजनों के समक्ष विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। साथ ही, समाज के मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया रामेश्वर विट्ठल की सहज, सरल एवं मधुरभाषी नेतृत्व शैली को देखते हुए, सर्वसम्मति से उन्हें पुनः समाज का अध्यक्ष चुना गया। उनके कुशल नेतृत्व और समाज के प्रति समर्पण की सभी ने सराहना की*।
Leave a Reply