सुसनेर। नगर के हरी नगर कॉलोनी में संचालित एंबिएंस पब्लिक स्कूल में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल परिसर रंग-बिरंगे गुलाल और खुशियों से सराबोर हो गया कार्यक्रम में विशेष रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सुंदर प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने नटखट कृष्णा बनकर राधा संग होली खेली, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को होली के महत्व की जानकारी दी गई और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने का संदेश दिया गया विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर सभी बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर होली के गीतों पर नृत्य भी किया विद्यालय परिवार ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और प्रेम और सद्भाव के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।
Leave a Reply