यूनिसेफ के पैरेंटल केयर तथा जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में भेरूलाल ओसारा द्वारा की गई,राज्य के 13 जिलों का चयन किया जिसमे आगर जिला का भी चयनित किया गया
*सुसनेर,भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सहयुक्त तत्वादान में एक दिवसीय पैरेंटल केयर और जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ कार्यालय भोपाल में दिनांक 15 नवंबर 2024 को किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य संगठक आयुक्त राजीव मिश्रा जी,अलका मल्होत्रा यूनिसेफ दिल्ली,अनिल गुलाठी,मोनिका मौर्या,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बी एल शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जानकी सिंह द्वारा द्वीपप्रज्वलित की गई कार्यक्रम का संचालन बबलू गोस्वामी राष्ट्रीय स्टाफ के द्वारा किया गया जिसमे जिले से जिला संगठक आयुक्त गाइड अनुभूति सिंह और क्लैप लीडर भेरूलाल ओसारा ने सहभागिता की गई उपरोक्त प्रोजेक्ट में राज्य के 13 जिलों का चयन किया जिसमे आगर जिला का भी चयनित किया गया जिसके अंतर्गत पालकों को बच्चो के व्यवहार से संबंधित जानकारी दी जाएगी कार्यक्रम तीन भाग में संपादित होगा जिसके अंतर्गत 6 वर्षों के लिए परिवेश के चैंपियन, कंटिन्यू एजुकेशन 10 वर्षों के लिए ओर ऑडियो गतिविधि अंतर्गत दुलार का पैकेज संबंधित जानकारी सभी के साथ यूनिसेफ के अधिकारियों द्वारा साझा की गई**
Leave a Reply