बच्चों को साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया जो कि भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में
*सुसनेर नगर से बच्चो ने सीखा हाथो की स्वच्छता का पाठ विश्व हाथ धुलाई दिवस” का आयोजन संक्रमण रोकने हेतु विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल “विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोना है। वर्ष 2024 में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस की थीम “स्वच्छ हाथ अभी भी महत्वपूर्ण क्यों हैं रखी गई है। इस संबंध में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला स्काउट कमिश्नर बी एम नागर के निर्देशित में नवाचारी शिक्षक सह स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया जो कि भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में संचालित प्रोजेक्ट क्लैप का एक भाग है साथ ही शाला के दैनिक क्रियाकलापों में स्वच्छ हाथों की संस्कृति बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर शाला प्रारंभ होने के प्रश्चात्
*विद्यार्थियों को प्रतिदिन की दिनचर्या में साबुन से हाथ धोने के मुख्य चरण सुमन के प्रविधि सिखाई जिसमें बच्चो को साबुन से हाथ धुलाई के सरल स्टेप्स को संलग्न पोस्टर (सुमन के) के माध्यम से दर्शायी प्रक्रिया में विद्यार्थियों को याद रखना आसान होगा*
*पोस्टर ‘SUMAN K (सुमन के)’ में एस से सीधा, यू उल्टा, एम से मुट्ठी, ए से अंगूठा, एन से नाखून एवं के से कलाई अनुसार एक चरणबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को शीघ्र सीखने में आसानी होगी। नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा शाला में विद्यार्थियों द्वारा इसके पोस्टर्स रंगीन चित्रों के साथ तैयार कर शाला में लगाए, इस अवसर पर बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।*
Leave a Reply