सेवाकालीन माध्यमिक शिक्षक के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं समान्य शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रशिक्षण की सीख को कक्षा कक्ष में क्रियान्वयन पर शिक्षको से चर्चा

राजेश माली सुसनेर

– सेवाकालीन माध्यमिक शिक्षक के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं समान्य शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रशिक्षण की सीख को कक्षा कक्ष में क्रियान्वयन पर शिक्षको से चर्चा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में पीपल संस्था के संभागीय कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी राहुल कुमार द्वारा विद्यालय का आकस्मिक अवलोकन के दौरान की गई अवलोकन अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा द्वारा माध्यमिक शिक्षको के व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण में बताई गई तकनीकों का धरातल पर क्रियान्वयन का अवलोकन किया जिसमे मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा द्वारा किए गए प्रयासों की संभागीय अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में बताई गई कक्षा में सक्रियता एवं रोचकता बनाने के विभिन्न तकनीक पर चर्चा और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई इस दौरान नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा प्रशिक्षण में बताई तकनीक अंतर्गत हुक तकनीक,समझ की जांच,प्रभावी दिशा निर्देश,रचनात्मक फीडबैक

,स्वागत बोर्ड और सहायक शिक्षण सामग्री का स्वयं निर्माण कर बच्चो के साथ तकनीकों का उपयोग दक्षता के लिए कारगर सिद्ध हो रही है इस दौरान पीपल संस्था के संभागीय समन्वयक अधिकारी राहुल कुमार द्वारा शिक्षक भेरूलाल ओसारा,अशोक बामनिया, भूपेंद्र सिंह झाला द्वारा चर्चा की गई इस अवसर पर जनशिक्षक गोकुल प्रसाद वर्मा अधिकारी के साथ उपस्थित रहे

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!