पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन,नगर में सड़को पर भटक रहे निराश्रित गौवंश को गौअभ्यारण व गौशालाओं में भजने के लिए

राजेश माली सुसनेर

पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन,नगर में सड़को पर भटक रहे निराश्रित गौवंश को गौअभ्यारण व गौशालाओं में भजने के लिए

सुसनेर l मुख्यमंत्री की मंशानुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के निराश्रित गौवंश के सरंक्षण हेतु यह वर्ष, गौरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत निराश्रित गौवंश को प्रदेश की गौशालाओ और गौ अभ्यारण में भेजा जाना है। आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील में 472 हेक्टेयर भूमि पर देश का पहला कामधेनु गौअभ्यारण मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें करीब 6000 गायों को रखे जाने हेतु 24 शेड का निर्माण भी वर्षों पूर्व किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में दर्जनों गौशालाए संचालित की जा रही है।

शासन द्वारा इनके संचालन हेतु अनुदान भी दिया जा रहा है। इनमें वर्तमान में पुर्ण क्षमता अनुसार हजारों गौवंश को और भी रखा जा सकता है। वर्तमान में गौअभ्यारण सहित कुछ गौशालाओं में क्षेत्र से बाहर व अन्य प्रांतो की भी गायों को लाकर रखा जा रहा है। जबकि सुसनेर क्षेत्र में सेकडो गोवंश सड़को पर भटक कर आए दिन दुघर्टनाओं का शिकार हो रहा है व भुख से पोलिथिन आदि खाकर असमय काल के मुंह में समा रहा है। जिससे क्षेत्र में कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है। पूर्व में भी इसको लेकर कई बार नगर के सामाजिक संगठनो व नगरवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया था जिस पर प्रशासन द्वारा सुसनेर नगर के समस्त गौवंश को गौ अभ्यारण भेजे जाने का आश्वासन दिया था परन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। सुसनेर क्षेत्र में सड़को पर भटक रहे निराश्रित गौवंश को कामधेनु गौ अभ्यारण व गौशालाओं में अतिशिघ्र 3 दिवस में आसरा दिलवाने का कष्ट करें। अन्यथा नगर वासियों के सहयोग से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा नगर के पत्रकार उपस्थिति रहे

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!