गौरव दिवस के उपलक्ष में एमएलबी स्कूल में जिला स्तरीय गायन, रंगोली, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दादाजी, किशोर दा, के चित्र उकेरे एवं हाथों में लगाई मेहंदी
गौरव दिवस के उपलक्ष में एमएलबी स्कूल में जिला स्तरीय गायन, रंगोली, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दादाजी, किशोर दा, के चित्र उकेरे एवं हाथों में लगाई मेहंदी,
खंडवा ।। गौरव दिवस 2024 के उपलक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध, मेहंदी ,रंगोली तथा लोकगीत गायन की प्रतियोगिता 1 अगस्त 2024 को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खंडवा में जिले के साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी संदीप जोशी के नेतृत्व में संपन्न की गई।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में खंडवा नगर की शालाओं के 144 विद्यार्थी सहभागी बने। चित्रकला, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका सुश्री रजनी दुबे तथा संगीत महाविद्यालय के नरेश सुर्वे द्वारा निभाई गई। लोकगीत गायन प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती निशा तिवारी और सत्येंद्र सोहनी रहे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका श्रीमती आशा शरण द्वारा निभाई गई।
खंडवा के गौरव विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मेहंदी रंगोली और चित्रकला में किशोर कुमार, दादाजी धूनीवाले, सिंगाजी महाराज आदि को बहुत सुंदर तरीके से विद्यार्थियों ने रेखांकित और चित्रित किया। विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने समाज सेवी सुनील जैन,एडीपीसी संगीता सोनवने भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न अनुसार रहे मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सुनयना मनोज द्वितीय अंजली अक्षय मोरे और तृतीय स्थान सताक्षी संजय द्वारा प्राप्त किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कसक कमलेश द्वितीय श्रीराज राकेश मोहे, और तृतीय स्थान पूर्ति हेमंत मिश्रा द्वारा प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम यश कुशवाह द्वितीय सिमरन परिहार और तृतीय स्थान सौम्या कोठारे द्वारा प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम उदय मदने द्वितीय सूर्यांश अमित और तृतीय स्थान आमिर मंसूरी ने प्राप्त किया लोकगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम श्रृति राजकुमार द्वितीय गोपाल अशोक और तृतीय स्थान स्मिता शरद ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने विद्यार्थियों की कल्पना को सराहा । कार्यक्रम मनीषा कास्बी द्वारा उमा मालवीय, सोनल तिवारी, प्रीति चौरे ,संतोष चौहान ,उमा भाटे, क्रांति परिहार, ऋतु भट्ट, अनीता भेसारे,अर्चना मिश्रा, साधना अरझरे के सहयोग से संपन्न कराया।
Leave a Reply