नगर में घूम रहे आवारा जानवरों को लेकर नगर वासी क्रोधित, ज्ञापन दिया 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर दूंगा धरना : दुलीचंद पाटीदार

शकील खान की खबर

नगर में घूम रहे आवारा जानवरों को लेकर नगर वासी क्रोधित, ज्ञापन दिया 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर दूंगा धरना : दुलीचंद पाटीदार

मनावर : आज मनावर नगर पालिका में नगर के समाजसेवी दुलीचंद पाटीदार ने क्रोधित होकर सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही 15 दिवस में पशुओं को पकड़कर गौशाला या कांजी होद में नहीं छोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी गई।

नगर में दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं गाय, सांड, श्वान आदि की तादाद बढ़ती जा रही है, जो सड़कों पर आप तोर पर बैठने दौड़ते नजर आते हैं। जिसको लेकर नगर वासियों ने नगर पालिका मुख्य अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। जिसने बताया गया कि नगर में आवारा पशुओं द्वारा रहवासी क्षेत्र के आसपास लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे वह जान माल का नुकसान कर रहे हैं तथा आवारा श्वान भी व्यक्तियों के पीछे दौड़ते हैं ऐसी कई घटना घटित हो चुकी है। हमारे जिले में अन्य जगह भी इन जानवरों के द्वारा हो चुकी घटना के बाद आवारा पशुओं को गौशाला या कांजी होद में छोड़ा जाता है इसी कड़ी में हमने कई बार ज्ञापन दिया, परंतु उक्त समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया।

नगर के समाजसेवी दुलीचंद पाटीदार ने बताया

नगर में आवारा पशुओं का आतंक बेहद बढ़ गया है सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है, इन जानवरों की वजह से जगह-जगह सड़कों पर गंदगी देखी जा सकती है। जिसको लेकर मेने 4 जनवरी 2024 से अभी तक चार बार आवेदन ज्ञापन दे चुका हूं लेकिन कुंभकरण की नींद में सोया नगर पालिका शासन-प्रशासन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए हमने 15 दिवस का समय दिया है, अन्यथा मनावर की लोकप्रिय जनता के साथ हम बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही आमरण अनशन पर भी बैठ जाएगा। जब तक इस समस्या का जड़ से समाधान नहीं किया जाता धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!