शकील खान की खबर
नगर में घूम रहे आवारा जानवरों को लेकर नगर वासी क्रोधित, ज्ञापन दिया 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर दूंगा धरना : दुलीचंद पाटीदार

मनावर : आज मनावर नगर पालिका में नगर के समाजसेवी दुलीचंद पाटीदार ने क्रोधित होकर सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही 15 दिवस में पशुओं को पकड़कर गौशाला या कांजी होद में नहीं छोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी गई।











Leave a Reply