पेंशनरों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

मनावर से शकील खान

पेंशनरों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

मनावर । मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन की मनावर शाखा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष भानालाल सोलंकी और सचिव हरिराम पाटीदार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पेंशनर्स संघ की मांगों का निराकरण किया जाना था ,लेकिन शासन ने नहीं किया है। इससे प्रदेश के पांच लाख पेंशनरों में घोर निराशा व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में पेंशनर्स को 50% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि मध्य प्रदेश में 46% ही दिया जा रहा है। उक्त चार प्रतिशत महंगाई भत्ता भी शीघ्र स्वीकृत किया जाए । पेंशनरों की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और स्वास्थ्य बीमा योजना को भी लागू किया जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छठवें और सातवें वेतनमान का एरियर को शीघ्र स्वीकृत किया जाए। छत्तीसगढ़ द्वारा महंगाई भत्ते पर स्वीकृति देने के बाद ही मध्य प्रदेश शासन इस मांग को मंजूर करता है, इस नियम को भी बदला जाए । जबकि दोनों राज्य अलग-अलग हो चुके हैं, फिर कर्मचारियों के लिए ही छत्तीसगढ़ सरकार की निर्भरता किस लिए है। पेंशनर संघ ने नगर में रैली निकालकर और नारे लगाकर इंदौर रोड स्थित राजस्व कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।

फोटो। मनावर में पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!