श्रीबालीपुरधाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा

मनावर से शकील खान 9755 4987 52

श्रीबालीपुरधाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा ।

-श्री बालीपुर धाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व वेदोक्त रीति से मनाया जाएगा।भगवान वेदव्यास के जन्मदिन पर ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं। वेद व्यास जी को ही प्रथम गुरु माना गया है जिन्होने मानव जाति को चार वेदों की ज्ञान दिया था। इसलिए गुरु शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इसी दिन गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन का सम्मान करते हैं। वेदव्यास जी जिन्हें हिंदू धर्म का आदि गुरु माना जाता है ।महाभारत की भी रचना की थी। गुरु कोई शरीरय नहीं है। गुरु एभागवत कथा के षष्टम दिवस पर सेमली शाजापुर से पधारे पंडित बृजकांत किशोर नागर जी महाराज ने बताया कि श्री योगेश जी महाराज बहुत ही सरल ,भावुक सहज प्रकृति के हैं ।वह हमारे सामने कथा का श्रवण सुन रहे हैं ।सभी लोगों को भंडारा करवा रहे हैं और जिज्ञासा प्रवृति के हैं। सुंदरकांड, एवं २१ जुलाई को भजन संध्या छोटू सिंह रणावा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। गुरु पूर्णिमा पर सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पर्व पर गुरु- शिष्य परंपरा का निर्वाह करें ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!