अखाड़े व गाजे बाजे के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम पर निकाला ताजियों का जुलूस, प्रशासन रहा तैनात

राजेश माली सुसनेर

अखाड़े व गाजे बाजे के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम पर निकाला ताजियों का जुलूस, प्रशासन रहा तैनात

सुसनेर। 17 जुलाई बुधवार को मुस्लिम समुदाय के द्वारा अखाड़े व बैंड बाजे के साथ सुसनेर में मुहर्रम को लेकर ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमें अखाड़े के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब दिखाए गए। इस जुलूस का जगह-जगह समाज जनों के द्वारा शर्बत व स्वल्पाहार से स्वागत भी किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी गगन बादल व बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वही मंगलवार की रात को नगर के तकिया मोहल्ले में मोहर्रम के ताजिये को तैयार किया गया। तकिया मोहल्ले से रात्रि में ही जामा मस्जिद ले जाया जाता है। जहां रात्रि में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसपी विनोदकुमार सिंह, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी गगन बादल ने भी निरीक्षण किया।

वहां से मंगलवार की रात्रि को ही नगर के इतवारिया चौराहे पर सभी ताजियों का मुकाम पुरानी परंपरा अनुसार लगाया गया। इतवारिया बाजार से बुधवार की सुबह 10 बजे मोहर्रम के ताजियों का जुलूस प्रारम्भ हुआ। जिसमे मुस्लिम समाजजन बड़ी संख्या में भाग लिया। ये जुलूस इतवारिया बाजार से प्रारम्भ होकर सराफा बाजार, शुक्रवारिया बाजार होते हुए स्टेट बैंक चौराहे पर ताजियों का मुकाम लगाया गया। जहाँ अखाड़े के युवाओं ने अपने हैरत अंगेज करतब दिखाए। वहां से नगर के प्रमुख महावीर मार्ग, पुराना थाना, हाथी दरवाजा, सब्जी मंडी, जामा मस्जिद एवं माली पूरा से होकर इतवारिया बाजार चौक पर मोहर्रम का जुलूस शाम को पहुँचा। जहां मुस्लिम समाजजनो ने अगरबत्ती एवं सिन्नी के माध्यम से फ़ातिये पढ़वाये। जब नगर के मुख्य बाजार से मोहर्रम के ताजिये का जुलूस निकलता है तो हिन्दू मुस्लिम की समाज की महिलाएं अपने छोटे बच्चों की लंबी उम्र के लिए ताजिये के नीचे निकली। स्थानीय बाबू भाई बेंड वालो एवं उनके परिवार जनों द्वारा इमाम हुसैन एवं अब्बास अलमदार मौला की शान में मर्सिये एवं नाथ पड़ी गयी। जिस पर मुस्लिम समाज द्वारा हर्ष जताया गया।

उल्लेखनीय है कि मोहर्रम का पर्व इंसानियत के लिए कर्बला में शहीद हुए रसूले पाक के नवासे और उनके अजीजों की याद में मनाया जाता है। दस दिवसीय इस मातमी पर्व पर सुसनेर क्षेत्र के मुस्लिम समाज जन शोहदा-ए-कर्बला को याद उनके नाम पर लंगर लुटाते है। नगर में हर साल की परंपरा अनुसार इस साल भी पुरानी परंपरा को नगर के मुस्लिम समाज जनों ने जीवित रखा गया। उक्त जानकारी बोहरा मुस्लिम समाज के वरिष्ठ आशिकहुसेन बोहरा ने दी।

चित्र 1 : सुसनेर में मुस्लिम समाज जनों ने निकाला मोहर्रम के ताजियों का जुलूस।

चित्र 2 : कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसपी विनोदकुमार सिंह मंगलवार की रात्रि को ताजियों के मुकाम का निरीक्षण करते हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!