लोकसभा निर्वाचन में शत्-प्रतिशत मतदान को लेकर लागतार जारी है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रैली, रांगोली, मेहंदी से मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
सुसनेर।लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत्-प्रतिश मतदान को लेकर कलेक्टर, निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे। जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाकर मतदाताओं से मतदान दिवस पर अपने घरों से निकलकर मतदान करने का आव्हान् किया जा रहा है। साथ ही रांगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर सभी चुनावों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव एवं शहरों में मतदाताओं को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।
मंगलवार को ग्राम बिकपुरा सुसनेर विधानसभा में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक नैतिक मतदान के लिए जागरूक किया। बिकपुरा में मतदाता जागरूकता स्लोगन एवं मतदान तिथियों का दीवार लेखन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता संबंधी मेहंदी एवं रांगोली बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।इस दौरान स्वच्छता समूह अध्यक्ष, सचिव, आशा आगनवाड़ी कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए।
Leave a Reply