उप संचालक कृषि सिंह ने उमरानाला और बिछुआ में किया मसूर व सरसों उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा
टीम के साथ आज रूचि वेयर हाउस लिंगा में संचालित चना, मसूर व सरसों के उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति उमरानाला और सेवा सहकारी समिति बिछुआ के उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरासिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डी.एस.घाघरे और कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती मधुवेन भी साथ में थी।
उप संचालक कृषि सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उमरानाला समिति द्वारा ग्राम खमरा के कृषक श्री गनेश साहू से 25 क्विटल सरसों और ग्राम डूंडासिवनी के कृषक श्री बबलू पिता पंढरी से 25 क्विटल सरसों का उपार्जन करते पाया गया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और संबंधित समितियों व सर्वेयर को एफएक्यू गुणवत्ता का ही अनाज क्रय करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अभी तक सेवा सहकारी समिति उमरानाला में 19 कृषकों द्वारा 684 क्विंटल सरसों व 3 कृषकों द्वारा 42 क्विंटल चना और सेवा सहकारी समिति बिछुआ में 48 कृषकों द्वारा 1725 क्विंटल सरसों का उपार्जन किया गया है। उपार्जन समितियों द्वारा सरसों के बारदाने कम उपलब्ध कराने की जानकारी देने पर उन्होंने उपार्जन एजेंसी जिला विपणन अधिकारी को बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Leave a Reply