घर में रखी eeco गाड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग गाड़ी हुई खाक eeco गाड़ी के साथ-साथ घरेलू सामान व अनाज भी हुआ खाक
सुसनेर तहसील से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर
सोयत के समीप ग्राम जेथली में हुआ बड़ा हादसा eeco गाड़ी जलकर हुईं खाक।
किसी ग्रामीण की मदद से पास में ही माचलपुर नगर परिषद में सूचना कर फायर बिग्रेड (दमकल) को बुलाया गया और हाथ पर काबू पाया गया आग इतनी ज्यादा थी कि दमकल पहुंचने से पहले ही eeco गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी
सोयत के समीप ग्राम जेथली जो जीरापुर रोड से 5, 7, की, मि, अंदर हैं रामरतन मीणा पिता गोकुल मीणा अपनी eeco कार घर में खड़ी की और कुछ देर बाद ही अज्ञात कारण से गाड़ी में आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि आग की चपेट में रामरतन मीणा कीeeco गाड़ी के साथ आंशिक रूप से उनका घर एवं घर में रखी कुछ गेहूं एवं धनिए की बोरिया भी आपकी चपेट में आ गई एवं पास में रखा जानवरों के लिए गेहूं का सुक्ला भी जलकर खाक हो गया।
उनका कहना
घरेलू सामान के साथ-साथ अनाज हुआ जानवरों के लिए रखा सुक्ला, धनिया, चना ,मसूर, अभी जलकर राख हो गई अभी- नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता
Leave a Reply