राजेश माली,सुसनेर
होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी पर पुलिस बल तैनाती हेतु दिया आवेदन

सुसनेर। शनिवार को स्थानीय सोयत पर स्थित पुलिस थाने पर थाना प्रभारी गगन बादल को माता शीतला सेवा समिति के सदस्यों ने पहुँचकर आगामी त्यौहार 25 मार्च को होली, 30 मार्च को रँगपंचमी एवं 1 अप्रैल को शीतला सप्तमी के अवसर पर स्थानीय मेला ग्राउंड में स्थित श्री शीतला माता मंदिर में पुलिस जवान एवं महिला पुलिस कर्मी की व्यवस्था करने हेतु लिखित में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि शीतला मन्दिर के सामने होलिकोत्सव के अवसर पर एवं शीतला सप्तमी के अवसर होली एवं श्री सातम की पूजा अर्चना करने हेतु महिलाओं की भीड़ देर रात्रि से लेकर प्रातः 5 बजे से लग जाती है।












Leave a Reply