होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी पर पुलिस बल तैनाती हेतु दिया आवेदन

राजेश माली,सुसनेर

होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी पर पुलिस बल तैनाती हेतु दिया आवेदन


सुसनेर। शनिवार को स्थानीय सोयत पर स्थित पुलिस थाने पर थाना प्रभारी गगन बादल को माता शीतला सेवा समिति के सदस्यों ने पहुँचकर आगामी त्यौहार 25 मार्च को होली, 30 मार्च को रँगपंचमी एवं 1 अप्रैल को शीतला सप्तमी के अवसर पर स्थानीय मेला ग्राउंड में स्थित श्री शीतला माता मंदिर में पुलिस जवान एवं महिला पुलिस कर्मी की व्यवस्था करने हेतु लिखित में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि शीतला मन्दिर के सामने होलिकोत्सव के अवसर पर एवं शीतला सप्तमी के अवसर होली एवं श्री सातम की पूजा अर्चना करने हेतु महिलाओं की भीड़ देर रात्रि से लेकर प्रातः 5 बजे से लग जाती है।

शीतला माता मंदिर मेला ग्राउंड में स्थित होने से रात्रि एवं सुबह जल्दी माता बहनो की आवाजाही लग जाती है जहां क्षेत्र एकांत में होने से पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मी की व्यवस्था में सहयोग एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक रहती है। जिस पर थाना प्रभारी गगन बादल ने पर्याप्त पुलिस व्यवस्था का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया। इस अवसर मां शीतला मन्दिर के पुजारी पंडित जगदीशानंद जोशी सहित समिति के सदस्य कैलाश नारायण बजाज, लक्ष्मणसिंह कांवल, दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह कांवल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणसिंह सिसोदिया, पूर्व सरपंच देवीसिंह सिसोदिया, मुकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!