थाने में एसआई के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती कराया, गैरइरादतन हत्या में मामला पंजीबद्ध

*थाने में एसआई के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती कराया, गैरइरादतन हत्या में मामला पंजीबद्ध*

 

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा थाने में घुसकर एक एसआई के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। घायल एसआई को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि मारपीट करने वाले लोगों में महिला और एक बच्चा भी शामिल था जो दुष्प्रेरण के मामले में अपने बयान दर्ज कराने आए थे। इसी दौरान बयान दर्ज कराने पहुंचे लोगों में से एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया था जब उन्हें वीडियो बनाने से एसआई ने मना किया तो सभी ने मिलकर एसआई के साथ मारपीट कर दी गई।

बता दें कि जिस वक्त एसआई के साथ मारपीट हुई उस वक्त थाने में एक दो स्टाफ ही मौजूद था। शेष स्टॉफ स्वछता पखवाड़े से जुड़े कार्यक्रम में गया था। करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार करा रहे घायल एसआई के पी शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले टोरिया खुर्द गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। आज पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा था लेकिन उनके बयान एसडीओपी कार्यालय में दर्ज होने थे। उक्त लोगों से एसडीओपी ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज कराने की बात कही गई थी। इसी बीच बयान देने आए एक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। जब उससे वीडियो बनाने से मना किया तो सभी के द्वारा मिलकर मेरी मारपीट कर दी गई।जानकारी के मुताबिक 26 सितम्बर की रात टोरिया खुर्द गांव में गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल होने गए दिनेश जाटव का शव 27 सितम्बर की सुबह घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। जबकि दिनेश का परिवार गांव के भीतर बने दूसरे घर में रहता था। परिजनों ने गांव के सरपंच सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर, शंकर बाल्मीकि, रामपाल ठाकुर, बीरेंद्र बाल्मीकि, भोला बाल्मीकि पर मारपीट के आरोप लगाए थे। पुलिस ने सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। आज पीड़ित परिवार को बयान के लिए पुलिस ने बुलाया था लेकिन बयान दर्ज कराने पहुंचे लोगों के द्वारा एसआई के साथ मारपीट कर दी गई।

इनका है कहना-करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि करीब 9 लोग के द्वारा एसआई के साथ थाने में घुसकर मारपीट की गई है जिनमें मृतक की पत्नी और बेटा भी शामिल था। इनके द्वारा एसआई के पी शर्मा के साथ पहले अभद्रता की गई फिर उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने मारपीट करने वालों में मृतक दिनेश जाटव की पत्नी रानी जाटव उम्र 40 वर्ष, मृतक दिनेश जाटव का 16 वर्षीय पुत्र रोहित जाटव, मृतक का भाई नरेश जाटव (40), पेज सिंह जाटव (52), उसका बेटा बनमली जाटव (30), पत्नी शारदा जाटव (52), बाबू जाटव (70), कमल किशोर जाटव (28) , बल्ली उर्फ बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!