ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन जिले की सांची जनपद की ग्राम पंचायत पठारी निवासी हितग्राही विक्रम सिंह और उनका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर बेहद खुश है। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अपने पक्के मकान का सपना साकार होने पर विक्रम सिंह और उनका परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए बताते हैं कि पक्का मकान उनके लिए एक सपना ही था। उनका पूरा जीवन कच्चे मकान में बीता है, कभी इतने रूपए जमा ही नहीं कर पाए कि घर की पक्की छत बना सके। लेकिन जब हमारा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आया और हमें पता चला कि अब हमारा भी पक्का मकान होगा। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हुए। फिर हमें राशि मिली और हमने अपना पक्का मकान बनाया। अब समाज में हमारा भी बहुत सम्मान बढ़ गया है परिवार वाले भी बहुत खुश है। विक्रम सिंह बताते हैं कि अब हर गरीब व्यक्ति का पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। सरकार की मदद से हर गरीब अपना खुद का पक्का घर बना रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना हम जैसे गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।
Leave a Reply