सद्भावना मंच द्वारा अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया गया प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन
खंडव।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा भारत गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेन्द्र प्रसाद बाबू के जन्म दिन 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा डॉ राजेंद्र बाबू द्वारा भारत गणराज्य के लिए दिये योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गयें। वही इस अवसर पर अधिवक्ताओं को बधाई दी गयी। इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ओम पिल्ले, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुंदेला, ललीत चौरे, एनके दवे, मुरली कोडवानी, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply