मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं का परीक्षा शुल्क 900 से बढ़कर 1200 रु. हुआ | माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा शुल्क में 33 प्रतिशत की वृद्धि की है। गत वर्ष जो परीक्षा शुल्क 900 रुपए प्रति विद्यार्थी था, अब वह बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया गया है। कक्षा 9वीं में होने वाले पंजीयन शुल्क में भी वृद्धि की गई है। पहले प्रति विद्यार्थी 250 रुपए पंजीयन शुल्क को बढ़ाकर अब 350 रुपए कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त भी पूरक व अन्य शुल्क भी बढ़ाए गए माशिमं द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षाओं और डीएलएड आदि की प्रायोगिक व लिखित परीक्षा से संबंधित दरें व शुल्क निर्धारित किए जाते हैं।
Leave a Reply