कांग्रेस ने जनता की समस्याओं के निवारण की मांग उठाई एसडीएम कार्यालय में धरना विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी खाद, रेती उत्खनन, ओवर लोड वाहन और महेश्वर रोड के मुद्दों पर प्रशासन के मौन पर सवाल उठाए

तुकाराम साद गुर्जर

कांग्रेस ने जनता की समस्याओं के निवारण की मांग उठाई एसडीएम कार्यालय में धरना विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी खाद, रेती उत्खनन, ओवर लोड वाहन और महेश्वर रोड के मुद्दों पर प्रशासन के मौन पर सवाल उठाए

बड़वाह :– निमाड़ क्षेत्र में गेहूं और चने की बुवाई के समय किसानों को सोसाइटी और खुले बाजार में डीएपी और अन्य जरूरत के खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को हो रही दिक्कत,

नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन, ओवरलोड वहां ऑन विशेष कर डंपर और बाल करो से हो रही जनता की असुरक्षा और समस्या के साथ नगर के महेश्वर रोड के क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जनता और किसानों से जुड़े मुद्दे

उठाते हुए एसडीम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और नारे बाजी की। लुट में शामिल कौन है? प्रशासन क्यों मौन है? खाद की कालाबाजारी और रेत का अवैध उत्खनन बंद करो बंद करो की नारेबाजी करते हुए

गुरुवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना और विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जनता की समस्याओं पर प्रशासन के मौन पर एसडीम प्रताप सिंह अगासीया की घेराबंदी की और समस्याओं पर प्रश्न खड़े किए।

    काटकूट क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता मनीष दांगी और ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणजीत बगेन ने कहा कि यह समय किसानों के लिए गेहूं चने की फसल की बुवाई का महत्वपूर्ण समय है और पूरे क्षेत्र में सहकारी सोसाइटियों और खुले बाजार के निजी दुकानों में किसने की मांग के अनुसार डी.एफ.ई. सहित अन्य प्रमुख ओर उच्च क्वालिटी के खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे है। प्रशासन और सरकार मनमाने रासायनिक खाद के बिक्री से पैसा कमाने और किसानों के शोषण के खेल और बीज खाद की कालाबजारी में लिप्त है। सत्ता में बैठे लोग किसानों की जरूरतों पर मौन साधकर बैठे हैं।

   कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन का वाचन करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने नर्मदा मैया के अंचल में अवैद्य रेती उत्खनन के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया, और संचालित हो रही खदानों की शासन की स्वीकृतियां और रॉयल्टी की जानकारी मांगी। युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत पटेल और युवा नेता नकुल पटेल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए एसडीएम को अवैध रेती के उत्खनन करते हुए वीडियो और फोटो दिखाते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

    प्रदर्शन में शामिल प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव सनावद के नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला, बेड़ियां ब्लॉक के अध्यक्ष सौभाग्य पटेल, बड़वाह ब्लॉक उपाध्यक्ष रवि जैन, सेवादल के जिला उपाध्यक्ष संतोष मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार ने बड़वाह और सनावद क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर ओवर लोड वाहनों डंपर और बल्करों के अवैद्य परिवहन पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन उनके खिलाफ कार्यवाही में क्यों असहाय है? ये ओवर लोड वाहन किनके हैं? प्रशासन जनता के सामने इसका खुलासा करें। शहर सीमा से ओवरलोड वाहनों के निकलने से जनता और राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है और चार पांच थानों की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कांग्रेस नेताओं ने नर्मदा के मौजूदा पुल के टूटने के खतरे की चेतावनी और निजी वाहन चालकों से भेदभाव का आरोप लगाया।

 शहर कांग्रेस महामंत्री किशोर काले, सिद्धार्थ दस्सानी, मनीष जैन, राहुल बम ने बड़वाह के महेश्वर रोड की बदहाली की समस्या उठाते हुए टोल वसूली तुरंत बंद करने की मांग करते हुए शीघ्र ही पूरे रास्ते का निर्माण आरम्भ करने की मांग उठाई। इस मौके पर शहर कांग्रेस के महामंत्री जूजर अली, अरुण यूके, सचिव समीर चन्ना, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, जनपद सदस्य गोविंद वर्डे, युवा नेता कमलेश सेन, नितेश सांवले, शिवम् गुर्जर कन्हैया राठौर, पंढरीनाथ मालाकार, कांतिलाल राठौर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन की प्रमुख मांगे

1/ किसानों को DFE और उनकी जरूरत के अन्य सभी रासायनिक खाद पर्याप्त उपलब्ध कराएं।

2/ नर्मदा नदी में अवैद्य रेत उत्खनन बंद कर कारवाही करे।

3/ सनावद और बड़वाह क्षेत्र में ओवर लोड डंपर बल्करौ पर रोक और कार्यवाही

4/ महेश्वर रोड के टोलटेक्स वसूली बंद करें और शीघ्र सड़क निर्माण हो।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!