परासिया में सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरण किया गया
परासिया/चांदामेटा में नगर परिषद के अध्यक्ष गोविंद बजोलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजबे, उपाध्यक्ष अमजद खान, और वार्ड क्र 01 पार्षद बलराम सरेयाम ने सफाई कर्मियों को सैफटी पी.पी.ईं किट वितरित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष गोविंद बजोलिया ने सफाई कर्मियों से मेला टेंक खाली करते समय सावधानियां बरतने और लापरवाही न करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि मेला टैंकर को सिर्फ एफएसटी प्लांट में ही खाली किया जाना चाहिए, ताकि नगर में गंदगी न फैले।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में चांदामेटा को नंबर बनाने के लिए जनता से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों से अपना सैंप्टिक हर 03 साल में आवश्यक रूप से खाली करवाने और किसी भी समस्या के लिए 14420 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की अपील की है।
Leave a Reply