कर्मचारियों ने सरकार को जगाने बुलंद की आवाज,निकाली पेंशन यात्रा, दिग्गी भी पछताया था, शिवराज मामा भी पछताएगा

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु बिहार के नेतृत्व में पेंशन रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह पेंशन रथ यात्रा रायसेन पहुंची। महामाया चौक पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के साथ कर्मचारियों ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन, एनपीएस निजीकरण बंद करने को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस पेंशन रथ यात्रा में अध्यापक, शिक्षक, पेंशन विहीन कर्मचारी शामिल हुए। इस मौके पर ओपीएस के जिला अध्यक्ष प्रदीप राय, सूर्यप्रकाश सक्सेना,संतोष मालवीय, एलएन प्रधान, ठाकुर उम्मेद सिंह ठाकुर सीताराम रैकवार, संजीव, भंवर सिंह मौर्य ,प्रीतम गौर, शिव जाट, नरेश सराठे, नीरज सक्सेना, हेमलता शर्मा पुष्पा प्रजापति, मंजू मंशा राम खत्री सुमन पटवा, सपना पाठक, रमा ऋषि मालवीय ,फोजिया खान ,जमुना पंथी,प्रमिला सिंह, , प्रभा कनौजिया, राजकुमारी मालवीय, नीतू यादव ने शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही सरकार से अपील की जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा। जैसे नारे भी लगाए।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु, सीताराम रैकवार, सूर्य प्रकाश सक्सेना, उम्मेद सिंह ठाकुर ने अपने अध्यापकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अध्यापकों, शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने में प्रदेश की शिवराज सरकार हीलाहवाली बरत रही है।जबकि छत्तीसगढ़,राजस्थान गुजरात सरकारें अध्यापकों कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा कर चुकी हैं।तो फिर मप्र की शिवराज सिंह सरकार हमारे अध्यापकों शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यो बरत रही है।
कर्मचारियों ने सरकार को जगाने बुलंद की आवाज
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पेंशन रथ यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को यह पेंशन रथ यात्रा रायसेन पहुंची। महामाया चौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के साथ कर्मचारियों ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन, एनपीएस निजीकरण बंद करने को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।दिग्गी भी पछताया था शिवराज मामा भी पछताएगा, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।

पेंशन रथ यात्रा में अध्यापक, शिक्षक, पेंशन विहीन कर्मचारी शामिल हुए। इस मौके पर ओपीएस के जिला अध्यक्ष प्रदीप राय, सूर्यप्रकाश सक्सेना, एलएन प्रधान, ठाकुर उमेद सिंह, सीताराम रैकवार, संजीव, प्रीतम गौर, शिव जाट, नरेश सराठे, नीरज सक्सेना, हेमलता शर्मा पुष्पा प्रजापति, सुमन पटवा, सपना पाठक, रमा मालवीय, रानी देवी तामरे फोजिया खान जमुना पंथी,प्रमिला सिंह, मंजू खत्री, प्रभा कनौजिया, राजकुमारी मालवीय, नीतू यादव ने शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही सरकार से अपील की जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा। जैसे नारे भी लगाए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!