नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकेशन- सिलवानी
रायसेन कि सिलवानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा सिलवानी के बजरंग चौराह पर शहीद दिवस पर वीर जवान भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। इसी दिन राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह जी को फांसी की सजा सुनाई गई थी इस दिन को विद्यार्थी परिषद ने काला दिवस के रूप में मनाया और फूलों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज के दिन 23 मार्च 1931 को देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। नौजवान युवाओं को भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे महान क्रांतिकारी की विचारधारा पर चलना चाहिए। जिस प्रकार भारतीय सेना हमारी सीमाओं की रक्षा करती है और हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए सराहनीय साहस के साथ किसी भी घुसपैठ को रोकती है। उसी प्रकार देश के नौजवानों को भी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विचार धाराओं पर चलना चाहिए । इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और भी अधिक बढ़ाया। भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे। जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा व शहीद दिवस द्वारा संदेश दिया गया कि शहीद हमारी देश की आन मान शान है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर के युवा वर्ग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
Leave a Reply