रिपोटेर-नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकोशन-रायसेन
एंकर रायसेनप्रदेश की आबकारी नीति वर्ष 2023-24 के तहत द्वितीय चरण में जिला रायसेन के शेष रहे सात मदिरा समूहों मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, रायसेन, बेगमगंज, गौहरगंज, गैरतगंज एवं नकतरा के तृतीय चरण में 25 मार्च को दोपहर 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में टेण्डर खोले जाएंगे। तृतीय चरण में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन में प्रमुख मदिरा लायसेंसियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा ने अनुज्ञप्तिधारियों, भावी टेण्डरदाताओं को वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। ई-टेण्डर तृतीय चरण के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आवश्यक जानकारी, प्रक्रिया शर्ते एवं निर्बन्धन, जिलेवार ई-टेण्डर सुविधा प्रदाता एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in एवं मध्यप्रदेश आबकारी की वेबसाईट http://excise.mp.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।
Leave a Reply