मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल
भोपाल। प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा 22 से 28 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए संकुल स्तर पर 3058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब चार लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने पर परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाएं करने में कठिनाई होगी। इस कारण वहीं कुछ केंद्रों पर 20 से कम विद्यार्थी हैं। उन्हें पास के केंद्र पर मर्ज किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों तक विद्यार्थियों को ले जाने का दायित्व संबंधित स्कूलों का रहेगा।
राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को फेल हुए विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की समय-सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी 15 जून तक प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं।
बता दें, कि प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूल के करीब 24 लाख विद्यार्थी पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें चार लाख विद्यार्थी फेल हुए थे।
पुन: परीक्षा में फेल होने पर उसी कक्षा में जाना होगा
अगर पुन: परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी फेल हो जाता है तो उसे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि वह पिछली कक्षा में ही रहेगा। विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक लाना जरूरी है।
Leave a Reply