नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन जिले बरेली में गेहूं खरीदी केंद्र हटने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी बरेली को ऊटिया खरीदी केंद्र हटाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा l ऊटिया के 50 से अधिक किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सिंह के पास पहुंचकर ऊटिया कला का गेंहू खरीदी केंद्र हटाये जाने का विरोध दर्ज कराया l
, किसानों का कहना था कि ऊटिया कला में कई वर्षों से सेवा सहकारी समिति ऊटिया गेंहू खरीदी करती चली आ रही है lअब ऊटिया के गेंहू खरीदी केंद्र को छवारा कर दिया जवकि मूल सोसायटी पर ही खरीदी की जानी चाहिए थी , l
इस बात को लेकर किसान आक्रोशित है किसानों का कहना है हम दूसरे गांव जाकर अपना अनाज क्यों तुलवाये जवकि हमारे गांव में ही सोसायटी है और वर्षों से हम यही अपना अनाज बेचते चले आ रहे हैं किसानों का कहना है कि 20 वर्ष से अधिक समय से हमारे गांव में खुले में खरीदी होते चली आ रही है इस वर्ष सोसायटी ऑफिस से लग कर दो नए वेयरहाउस भी बन गए हैं अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे हमारा केंद्र दूसरे जगह बना दिया गया किसानों का कहना है कि हमें दूसरी जगह अनाज ले जाने में काफी असुविधा होगी साथ ही खर्च भी बढ़ेगा lकिसानों ने एसडीएम से कहा कि हम इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि हमारे गांव का सेंटर दूसरे गांव में बने यदि शासन ने बात नहीं मानी तो हम इसके लिए आंदोलन करेंगे , इस दौरान ऊटिया गांव के सरपंच प्रीति आदिवासी, राधाकांत पटेल,राहुल पटेल नारायण पटेल, मंजू दुवे, भगवान सिंह धाकड़, देवेंद्र पटेल बिहारी पटेल, भग्गजी धाकड़, महादेव पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे
Leave a Reply