जिसने भी सुना आंखें हो गईं नम पति की मौत के बाद पत्‍नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया

मोहन शर्मा SJ न्यूज़ एमपी

सतना। मध्‍य प्रदेश के सतना जिले में ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। यहां पत‍ि की मौत के कुछ घंटों बाद पत्‍नी ने भी अपने प्राण त्‍याग दिए। इसके बाद पति-पत्‍नी दोनों की अर्थियां एकसाथ उठी और दोनों का ही अंतिम संस्‍कार एक साथ किया गया।यह घटना सतना जिले के अमरपाटन इलाके के ताला थाना के तहत बाजार टोला की है। यहां 87 बरस के हरिशंकर द्विवेदी का बुधवार की शाम को निधन हो गया। वे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से सेवानिवृत्‍त हुए थे। हरिशंकर की अंत्‍ये‍ष्टि अगले दिन की जानी थी। बताया जाता है कि पति की मौत का वियोग उनकी पत्‍नी को सहन नहीं हुआ।पति के अंतिम संस्‍कार से पहले करीब सुबह पांच बजे पत्‍नी की भी मौत हो गई। इलाके में यह खबर तेजी से फैली और जिसने भी सुना वह अपने आंसू नहीं रोक सका। लोग यह कहते हुए भी पाए गए कि ऐसा अक्‍सर फ‍िल्‍मों में ही देखने को मिलता है पति-पत्‍नी के अटूट प्रेम की मिसाल भी अक्‍सर दी जाती है और ऐसा पहले भी अनेक बार हो चुका है जब पति के वियोग में पत्‍नी अथवा पत्‍नी के वियोग में पति ने भी प्राण त्‍याग दिए हों।बहरहाल पति-पत्‍नी दोनों की अर्थी एक साथ निकाली गई और दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्‍कार किया गया। दूसरी ओर इस घटना के बाद परिवार गहन शोक में डूबा हुआ है। स्‍वजनों ने बताया कि पति-पत्‍नी दोनों एक दूसरे को बेहद चाहते थे और उम्र के इस पड़ाव पर भी साथ ही रहते थे और एक साथ ही किसी कार्यक्रम में श‍िरकत करते थे। अंतिम संस्‍कार के दौरान लोग पति-पत्‍नी के आत्‍मीय स्‍वभाव की चर्चा करते भी देखे गए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!