खंडवा जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा नेता सईद कुरैशी सहित भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल से की मुलाकात,दबंगो द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कई वर्षों से बने अतिक्रमण को हटाए जाने व विभिन्न अहम मुद्दों पर भी चर्चा।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओ ने भोपाल में डॉक्टर सनव्वर पटेल मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर उनका स्वागत सम्मान किया व मुबारकबाद दी
खंडवा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री अकरम खान जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा खंडवा सईद कुरैशी ने मुलाकात कर कई अहम मुद्दे पर चर्चा की जिसमे वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर भी बात हुई, वक्फ बोर्ड की जमीनों पर शहर के कई लोगो ने आलीशान मकान व दुकान का निर्माण कर रखा है ये मकान और दुकान के किराए की बात की जाए तो मार्केट रेट से जिस जगह की कीमत पांच हजार से पच्चीस हजार रुपए रुपए महीने का किराया होना चाहिए उस जगह का वक्फ बोर्ड में किराया सौ रुपए से लेकर एक हजार के अंदर जमा मनमर्जी से किया जाता है बहुत से वक्फ के किरायेदार तो किराया ही नहीं देते, किराए के कोई नियम मापदंड नहीं है जमीनों पर वर्षो से नेता, बाहुबली लोगो का कब्जा है इनके पास रिकॉर्ड तो पूरा होता कि वक्फ की संपति से कितनी आय हुई और कितना खर्च किया गया लेकिन ये पूरा रिकॉर्ड ही इनके द्वारा फर्जी बनाया जाता है वक्फ की संपत्ति की आय से मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति का भला नहीं किया जाता है अब इन संपत्तियों पर बाहुबली नेताओ का कब्जा हो गया है जिन्हे शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। मध्यप्रदेश में एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनने की मांग लंबे समय से उठ रही थी जो वक्फ बोर्ड के चल रहे फर्जीवाड़ों पर रोक लगाए किराए में इजाफा हो जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हटाया जाए। डॉक्टर सनव्वर पटेल वक्फ संपत्तियों को लेकर बहुत गंभीर है हाल ही में उन्होंने एक्टर सैफ अली खान की बहन को भी नोटिस देकर जवाब तलब किया था लेकिन मुत्तावल्ली सबा सुलतान ने बोर्ड के पत्र का कोई जवाब नही दिया इसे वक्फ बोर्ड की अवहेलना बोर्ड के करार दिया है सबा सुलतान द्वारा भी वक्फ संपत्तियों की सही देखरेख नहीं की जा रही थी बोर्ड को समयसीमा में जवाब न देने पर सबा सुलतान को पुनः उनके भोपाल व दिल्ली कार्यालय पत्र भेजा गया है वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल ने खंडवा में भी वक्फ बोर्ड की जमीनों से अतिक्रमण जल्द हटाने की बात कही है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!