उमरेठ भीड़ढाना वासियों ने सडक निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

बुद्धनाथ चौहान की खबर

उमरेठ भीड़ढाना वासियों ने सडक निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

परासिया उमरेठ

 ग्रामपंचायत उमरेठ के वार्ड नंबर 16, भीड़ढाना वासियों ने शुक्रवार को बस्ती से मुख्य मार्ग तक सीमेंट कांक्रेट सडक निर्माण कराये जाने कि मांग को लेकर तहसील कार्यालय उमरेठ पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परासिया के नामे तहसीलदार उमरेठ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामपंचायत उमरेठ के वार्ड नंबर 16, भीड़ढाना बहुत पुरानी बस्ती हैं। जहां सिर्फ आदिवासी मजदूर निवास करते हैं।

यह बस्ती ग्रामपंचायत की योजनाओं और सुविधाओं जैसे सडक, स्ट्रीट लाईट,पेयजल से वंचित रहती हैं। यहां के निवासियों को दूसरा वैकल्पिक मार्ग ना होने से बरसात के दिनों में दलदल कीचड़ युक्त मार्ग होने से आवागमन को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बरसात के दिनों में जहां वार्डवासियों का मुख्य बस्ती से रिश्ता टूट जाता है, वहीं स्कूली छात्र छात्राएं स्कूल नहीं पहुँच पाने से शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। वार्डवासियों द्वारा ग्रामपंचायत से विगत 30 वर्षों से बस्ती से मुख्य मार्ग तक सीमेंट कांक्रेट से पक्की सडक निर्माण करने की मांग की जा रही हैं परन्तु ग्रामपंचायत द्वारा उक्त मार्ग पर केवल मिट्टी-मुरम डाल डी जाती हैं जिससे और दलदल बनकर कीचड़ बन जाता हैं। और आवागामान बाधित हो जाता है। ज्ञापन सौपने वालों में मुख रूप से भीड़ढाना के राजाराम धुर्वे, मनोज सकोम,रामू राजबेठे, अतरलाल कुमरे,मनोज इवनाती, रमेश राजबेठे,राकेश उइके,राजू धुर्वे,राकेश धुर्वे, ईश्वर शीलू, सजनलाल वॉडीवा,रामचरण उइके उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!