टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ अधिकारियों को दिए निर्देश
आज 08 जुलाई को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम श्री भास्कर गाचले एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में महेश्वर, भीकनगांव, कसरावद, बड़वाह के एसडीएम तथा सभी जनपद पंचायत के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम एक पौधा मॉ के नाम अभियान की समीक्षा की गई। इस अभियान के धीमी प्रगति पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पौधारोपण किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधे के साथ फोटो लेकर उसे अपने मोबाइल पर वायूदूत एप के माध्यम से अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं को देखें। गौशाला में पशुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहना चाहिए। गौशाला के पशुओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से होना चाहिए। उन्होेंने कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष को गौ संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसमें जन सहयोग से गौशालाओं की व्यवस्थाओं में सुधार करना है। बैठक में बताया गया कि जिले में 36 गौशालाएं संचालित है और इनका सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहे और इनका त्वरित निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण अटेंड नहीं किए जा रहे हैं, उनकी वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप अपने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। लंच का टाईम दोपहर 01ः30 बजे से 02 बजे तक मात्र आधे घण्टे का ही होना चाहिए। कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के लोकसेवा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय एवं जाति प्रमाण पत्र एक दिन में देने का प्रयास करें।
बैठक में प्रदेश शासन द्वारा आकस्मिक उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया ने बताया कि दुर्घटना आदि घायल व्यक्ति को विशेषज्ञ चिकित्सक के उपचार की आवश्यकता होने पर जिला चिकित्सालय खरगोन द्वारा एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। यह सेवा आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति के लिए निःशुल्क रहेगी। अन्य व्यक्ति को इस सेवा के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस सुविधा के लिए हैलीपेड स्थल चिन्हित कर वहां पर एयर एम्बुलेंस के लिए सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सावन मास में जिले के विभिन्न स्थानों से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के लिए यातायात एवं कानून व्यवस्था संबंधी सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए। सनावद, बड़वाह, महेश्वर एवं मण्डलेश्वर में कावड़ यात्रा के दौरान आकस्मिक चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि जिले में किसानों के लिए खाद की कमी न होने दें और किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में खरीफ फसलों की बोनी का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है और खाद की कमी नहीं है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को 24 घण्टे सक्रीय रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम को सूचना देकर बचाव एवं राहत के लिए मदद मांग सके। बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाएं एवं उपचार की अन्य तैयारियां दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। आगामी 13 जुलाई को भीकनगांव में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य कैम्प के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देशित किया गया कि पशुओं में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए समय पर टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लें।
Leave a Reply