तैराकी सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है – डा सनवर पटेल
जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता एवं तैराकी शिविर का समापन संपन्न
उक्त विचार जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता एवम उज्जैन जिला तैराकी संघ के निशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं जिला तैराकी संघ के संरक्षक डाॅ. सनवर पटेल ने व्यक्त किए। आपने खेल कूद को सामाजिक सद्भाव और खेल भावना को बढ़ाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जज़्बा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम को पूर्व पार्षद बुद्धि प्रकाश सोनी, जिला खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा, बीएस देवलीया, गौरव सिंह सेगर पार्षद प्रतिनिधि, जितेंद्र कृपलानी, जज़्बा सोशल फाउंडेशन के नईम खान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जज्बा के समीरउल हक़, वसीम अब्बास, इंसाफ कुरेशी, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम देहलवी आदि ने सभी कोच को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उज्जैन तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ. (CA) अनुभव प्रधान ने किया। कार्यक्रम में सर्व श्री दीपक जैन,कोच चित्रैश शर्मा जी, सचिव हरीश शुक्ला जी, दिलीप सिंह तोमर,राजेंद्र सिंह चौहान, केशव यादव, राकेश तिवारी,वीरेंद्र काले एवं प्रशिक्षु तैराकों के अभिभावक भी उपस्थित थे। साथ ही दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार का वितरण भी किया गया।
Leave a Reply