59 वीं जोनल पुलिस स्पोर्ट्स मीट के पांच दिवसीय खेल आयोजन का समापन और विजेता खिलाड़ियों को पदक अलंकरण समारोह स्थानीय DRP लाइन, धार स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया।

59 वीं जोनल पुलिस स्पोर्ट्स मीट के पांच दिवसीय खेल आयोजन का समापन और विजेता खिलाड़ियों को पदक अलंकरण समारोह स्थानीय DRP लाइन, धार स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया।
इऱफान अन्सारी 9425096974
email ansari.irfan2206@gamil. com


मुख्य अतिथि
मनोज कुमार सिंह IPS
जिला पुलिस अधीक्षक, धार
कार्यक्रम अध्यक्ष
देवेंद्र पाटीदार
अति पुलिस अधीक्षक, जिला धार।
उक्त सभी अतिथियों का पुलिस विभाग की अनुशासित परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। अतिथियों को अश्वारोही दल द्वारा समारोह मंच तक लाया गया, पुलिस बैंड द्वारा स्वागत धुन बजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई। इसी दौरान इंदौर तथा उज्जैन झोन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी।
रक्षित निरीक्षक, धार द्वारा समस्त अतिथियों, उपस्थित खेलप्रेमी जन समूह तथा मीडिया के साथियों का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा अपने व्यक्तत्व के माध्यम से प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि सिंह साहब ने इस खेल के समापन आयोजन की महत्ता के साथ जिला धार पुलिस को अभूतपूर्व आयोजन के लिए जिले के अति पुलिस अधीक्षक पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे, रक्षित निरीक्षक विश्नोई तथा उनकी टीम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए बधाई दी। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेल आयोजन के समापन का उद्घोष करते ही, खेल परिसर में आकर्षक आतिशबाजी कर आयोजन की भव्यता को प्रदर्शित किया गया, जिसका आनंद उपस्थित जन समूह व खेल प्रेमी जनता ने लिया। इसी दौरान पुलिस की दो टीमों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एक जिसका आनंद भी खेल प्रेमियों ने लिया।
भव्य समारोह में खेल की पृथक पृथक कुल 30 खेल विधा की प्रतियोगिता में स्वर्ण 70 , रजत 70 , कांस्य 70 पदक विजेता खिलाड़ियों को अलंकृत किया गया, पूरे समारोह में उपस्थित जन समूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समूर्ण प्रतियोगिता में प्राप्त परिणामों के आधार पर महिला वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन संयुक्त रूप से बुरुहानपुर की सूबेदार राधा यादव तथा पी टी सी इंदौर की रेशमा गौड़, पुरुष वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन जिला देवास के सोहन, सभी खेलो में टीम चैंपियन जिला इंदौर, ओवरऑल चैंपियन जिला इंदौर के होने का जयघोष किया गया।
इसके बाद सूबेदार मयूरी जोक ने सफल आयोजन के पश्चात खेल ध्वज को परंपरा अनुसार, पूर्ण सम्मान सहित मुख्य अतिथि के माध्यम से आगामी खेल आयोजन के लिए, झोनल खेल अधिकारी पाटीदार को सौंपा गया।

      कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी गण, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई,  साइबर सेल प्रभारी दिनेश शर्मा, शहर एवं जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

    कार्यक्रम का संचालन  प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। खेल शुभारंभ तथा समापन समारोह में डा ऋषि तिवारी, पुलिस अस्पताल, धार, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री राजेश शाक्य की टीम, इंदौर से इस्माइल अंसारी, शिव चौहान, हमीदुल्लाह शेख तथा फोटो वीडियो ग्राफर राकी मक्कड़ का सराहनीय योगदान रहा।
   कार्यक्रम में आभार अति पुलिस अधीक्षक महोदय  देवेंद्र पाटीदार द्वारा किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!