घट्टिया में हुई कांग्रेस कीकिसान आक्रोश जनसभा।

घट्टिया में हुई कांग्रेस की
किसान आक्रोश जनसभा।

ब्लाक, मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों
की बैठक का भी हुआ आयोजन।

घट्टिया- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा प्रचार- प्रसार का अभियान तेज होता नजर आ रहा है। चुनाव को लेकर अब नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने के साथ ही अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को घट्टिया में कांग्रेस की ब्लाक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक के साथ- साथ विशाल किसान आक्रोश जनसभा का आयोजन मुख्य चौक बाजार घट्टिया में हुआ। जनसभा का आयोजन विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में हुआ। जिसमें प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह और क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय के साथ ही अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कौंसा। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा एक दोगली और भ्रष्टाचार रूपी सरकार का पुलिंदा नजर आ रही है। जोकि आप सबके सामने ही है कि वर्तमान में 400 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले महाकाल लोक में कुछ दिन पूर्व मौसम खराब होने के कारण हल्की हवा चलने के कारण ही सप्तऋषि की प्रतिमाओं में से छः प्रतिमाएं खंडित हुई है। जिससे भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर होता नजर आ रहा है। वही सरकार ने अपनी योजनाओं के अंतर्गत लाड़ली बहना योजना के चलते महिलाओं को बहुत बहलाने का काम किया है, लेकिन महिलाएं इस लाड़ली बहना योजना से बहलाने वाली नहीं है। भाजपा के राज में किसान बेहद परेशान हो हो रहे हैं, वहीं बेरोजगार युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार की इस दोगली नीतियों को अब जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। प्रदेश की जनता ने अब सरकार को बदलने का फैसला कर लिया है। क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हर वर्ग का व्यक्ति परेशान होता दिखाई दे रहा है, साथ ही सरकार अब सरकारी कर्मचारियों को भी बेहद परेशान करती नजर आ रही है। लेकिन सरकार का अब जनता पलटवार चाहती है। विधायक मालवीय ने कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए जनता को उसका लाभ दिया था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकार में रहते बीक जाने के कारण और भाजपा ने उन्हें 35- 35 करोड़ रुपए देकर खरीद- फरोख्त करते हुए सरकार को गिरा दिया था। जिससे प्रदेश की जनता को कई योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाया था। विधायक मालवीय ने कहा कि मेरे कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों विकास कार्य किए हैं। साथ ही घट्टिया का भी नाम बदलने के लिए 15 माह की सरकार में मंत्री रहते जयवर्धनसिंह को अपने विधायक कार्यकाल में लिखित प्रस्ताव भेजा था कि घट्टिया का नाम परिवर्तित किया जाए, लेकिन सरकार के गिर जाने के कारण घट्टिया का नाम नहीं बदला जा सका। अब जनता को पुनः सरकार बनने के बाद मेरा सबसे पहला प्रयास घट्टिया का नाम बदलने का ही रहेगा, यह भरोसा दिलाता हूं। जनसभा के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष स्वातिसिंह, मध्यप्रदेश सरपंच संघ पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह गौतम, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दरबारसिंह सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र गनावा, दिनेश जैन बॉस, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र मंडोरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह गुर, दिपांशु जैन, गुड्डू कुरैशी, शंकर पटेल, लोकेंद्रसिंह पंवार, हरलाल मालवीय, इकरार पटेल, जावेद पटेल, महमूद लाला, भारतसिंह पंवार, राजा बंजारा, गुफरान लाला,महेश पटेल, हयातउद्दीन कुरैशी, रमेश मकवाना, योगेंद्र पंड्या, किशन चंदेल सहित सैंकडों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।

पुलिस बल भी तैनात. सभा के दौरान पुलिस प्रशासन भी बड़े मुस्तैदी के साथ तैनात रहा जिसमें डीएसपी संतोष कोल, थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, राघवी थाना प्रभारी रोहित पटेल, उप निरीक्षक राहुल चौहान, नायब तहसीलदार इसरार खान सहित बड़ा पुलिस बल तैनात रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!