श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा
पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का आयोजन ,श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में पंडाल में कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन। जिला मुख्यालय से करीबन 29 किलोमीटर दूर भोपाल सागर राज मार्ग पर स्थित ग्राम आमखेड़ा हरिहर आश्रम प्रांगण में श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 24 मई से 30 मई तक होने जा रहा है।यहां रोजाना शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक संगीतमय श्री मद भागवत कथा राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य पंडित देवेंद्र भार्गव संस्थापक एवं अध्यक्ष देवनारायण समाज कल्याण सेवा समिति श्री गोपाल कृष्ण गोशाला गंजबासौदा के मुखारविंद से की जा रही है। कथा के मुख्य यजमान नपाध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन रायसेन द्वारा समस्त कथा की व्यवस्था की गई है।
वहीं हरिहर आश्रम आमखेड़ा के महंत श्री त्यागी महाराज के द्वारा एवं उनके मार्गदर्शन में श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुंडात्मक आत्मक यज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों महिला एवं पुरुष आ रहे हैं ।साथ ही कथा पंडाल में उपस्थित होकर श्री मद भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं। 27 मई को यहां श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया ।इस अवसर पर कोई भी भक्त भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में नाचने से नहीं बच सका। कथा एवं यज्ञ में आसपास के ग्रामीणों की भारी संख्या कथा का आनंद लेने कथा स्थल पहुंच रही है। खामखेड़ा के महंत श्री त्यागी महाराज एवं नगर पालिका परिषद रायसेन अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में यज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा मैं पहुंचकर धर्म से लाभ उठाएं।
Leave a Reply