इरफ़ान अंसारी SJ न्यूज़ एमपी उज्जैन
उज्जैन।मानव सेवा के लिए कार्य करने वाली मुस्कान समिति ने केंद्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें लगभग 200 से अधिक बंदियों ने निशुल्क सेवा का लाभ लिया,जिसमें कई बीमारियों का इलाज किया गया। खुजली, सर्दी जुखाम, नाक कान गला, हड़ी रोग आदि का चेकप किया गया साथ ही दवाई दी गई, स्वास्थ्य शिविर में डॉ.अमर राठौर, डॉ.श्वेता गुजराती, डॉ.सिद्धार्थ मारोठिया, शिवसागर पाण्डे, संगीता भाटी, दीपक महावर ने सिविल में आपनी सेवा दी, शिविर में समिति की ओर से जेल अधीक्षक मनोज साहू, सुनील शर्मा, उप अधीक्षक केंद्रीय जेल,रवि शंकर सिंह, उप अधीक्षक केंद्रीय जेल,सुरेश गोयल, सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल, प्रवीण मालवीय, सहायक जेल अधीक्षक को सम्मानित पत्र माला पहना कर सम्मानित किया गया।जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया के संस्था द्वारा स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें संस्था की ओर से दवाई भी दी गई है। संस्था द्वारा कई बार जेल में आकर इस तरीके की कैंप लगाएं हैं। जेल में कुल 200 से अधिक बंदियों का उपचार किया गया। जिससे काफी हद तक बंदियों को राहत मिलेगी, संस्था का कार्य सराहनीय है।संस्था की ओर से समिति के प्रदेश अध्यक्ष रईस खान,पूजा कुमावत, डॉक्टर सकील अंसारी, पत्रकार इरफान अंसारी, सईद खान, पत्रकार इरफ़ान खान, संजय धानुक, कुन्दन गिरजे, आदि मोजूद थे
Leave a Reply