उज्जैन से इरफ़ान अंसारी SJ न्यूज एमपी
उज्जैन
उक्त जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर की प्रमुख समस्या निर्माण कार्यों को लेकर है वित्तीय वर्ष 2022 से 2३ के पार्षद मद के कार्य नहीं हो पाए ठेकेदार टेंडर नहीं ले रहे हैं ठेकेदारों का भुगतान बकाया है शहर में कचरा गाड़ी जर्जर हो चुकी है, संपूर्ण शहर में गंदे पानी की एवं कम प्रेसर से जल प्रदाय करने की शिकायत है ,स्ट्रीट लाइटों की स्थिति खराब है क्योंकि लाइट सेट अधिकतर कंडम हो चुकी है, अधिकारी माननीय पार्षदों के फोन नहीं उठा रहे हैं, केडी गेट से लेकर के नयापुरा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर के मुआवजे की मांग की गई है पीएचई द्वारा स्थापित बोरिंग की मोटर खराब है एवं अधिकतर मोटरों के में पाइपलाइन नहीं होने कारण नागरिक जल प्राप्त नहीं कर पा रहे, नालियों गटरों सड़कों के चेंबर एवं सड़कें टूटी पड़ी हुई है, उपरोक्त सभी बिंदुओं पर महापौर द्वारा शीघ्रता से कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है
Leave a Reply